बोकारो : बोकारो स्टील प्रबंधन एक ओर जहां शहर के सौंदर्यीकरण पर लाखों रुपये खर्च कर रहा है, वहीं दूसरी ओर लोहा चोर बोकारो का सौंदर्य बिगाड़ रहे हैं. शहर की मुख्य सड़क व प्रमुख चौक -चौराहे पर बीएसएल की ओर से लोहा का आकर्षक ग्रिल लगाया गया है. लेकिन, आज स्थिति यह है कि लोहा चोर सड़क किनारे व चौक -चौराहे पर लगे ग्रिल को कई जगहों से चोरी कर ले गये. इसका नजारा सेक्टर-4 बीजीएच के निकट डॉ श्रीकृष्ण सिंह चौक या बीएसएल प्रशासनिक भवन से श्रीराम मंदिर चौक सेक्टर-1 तक लेक रोड में देखा जा सकता है.
बीएसएल प्रबंधन शहर की खूबसूरती बढ़ाने में जुटा है. इसके तहत शहर की मुख्य सड़कों पर आकर्षक लाइट लगायी गयी है. सड़क किनारे व चौक -चौराहे पर लोहा का ग्रिल लगाया गया है. शहर की सड़क एक खास तकनीक से बनायी गयी है, जिससे वह लंबे समय तक दुरुस्त रहे. सड़क के बीच में विशेष रूप से डिवाईडर बनाया गया है. साथ हीं सड़क के दोनों ओर खास रूप से पाथ-वे बनाया गया है. इसके अलावा और भी कई तरह के काम शहर का सौंदर्यीकरण बढ़ाने के लिए किया गया है. लेकिन, असामाजिक तत्व इसमें दाग लगा रहे हैं.