बोकारो : अब नये वर्ष से पंचायती राज व्यवस्था पूरी तरह काम करने लगेगी. जनता द्वारा प्रतिनिधियों के चयन के बाद अब गांव की सरकार के गठन की अंतिम प्रक्रिया पूरी करने के लिए जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उपप्रमुख व उपमुखिया का चुनाव होना है. लिहाजा जिला स्तर से जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए 10 जनवरी तिथि का निर्धारण किया गया है.
Advertisement
जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव 10 को
बोकारो : अब नये वर्ष से पंचायती राज व्यवस्था पूरी तरह काम करने लगेगी. जनता द्वारा प्रतिनिधियों के चयन के बाद अब गांव की सरकार के गठन की अंतिम प्रक्रिया पूरी करने के लिए जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उपप्रमुख व उपमुखिया का चुनाव होना है. लिहाजा जिला स्तर से जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष […]
समाहरणालय में तीन दंडाधिकारी तैनात : चुनाव प्रक्रिया समाहरणालय के सभा कक्ष में होना है. इसके लिए मेन गेट सहित तीन स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सभाकक्ष में निर्वाची पदाधिकारी डीसी राय मिहमापत रे, सहायक निर्वाची पदाधिकारी पंचायती राज पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद व जिला परिषद सदस्यों के अलावा किसी अन्य का प्रवेश नहीं होगा. निर्धारित तिथि 10 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी जायेगी. फिर 11 बजे से 11.30 बजे तक अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन, 11.45 से 12 बजे तक नाम वापसी, 12.30 से 1 बजे तक मतदान, 1 से 1.15 बजे तक मतगणना तथा इसके तुरंत बाद परिणाम की घोषणा की जायेगी. वहीं अध्यक्ष के चुनाव के उपरांत उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया के तहत दूसरी पाली में करायी जायेगी.
11 से होगा प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव : प्रमुख व उपप्रमुख पद के लिए भी 11 जनवरी को चास व गोमिया प्रमुख व उपप्रमुख पद के लिए चुनाव होगा. जबकि 12 जनवरी को बेरमो व चंदनिकयारी प्रखंड में, 13 जनवरी को नावाडीह में, 15 जनवरी को चंद्रपुरा प्रखंड में, 18 जनवरी को पेटरवार तथा 19 जनवरी को कसमार प्रखंड में प्रमुख तथा उपप्रमुख का चुनाव कराया जायेगा. सभी प्रखंडों में प्रथम पाली में प्रमुख तथा द्वितीय पाली में उपप्रमुख का चुनाव पूरी प्रक्रिया के तहत होगी. इसके पहले पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी. वहीं इस चुनाव के लिए एसडीओ निर्वाची पदाधिकारी होंगें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement