7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएस बोकारो की निदेशक बनीं डॉ हेमलता एस मोहन

बोकारो: डॉ हेमलता एस मोहन को दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी ने डीपीएस बोकारो का निदेशक नियुक्त किया बया है. डॉ हेमलता दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के स्थापना वर्ष 1987 से ही इस विद्यालय से जुड़ी हुई हैं. एक शिक्षिका के रूप में इस विद्यालय से जुड़ने के बाद वह कुछ वर्षो के बाद उप प्राचार्या […]

बोकारो: डॉ हेमलता एस मोहन को दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी ने डीपीएस बोकारो का निदेशक नियुक्त किया बया है. डॉ हेमलता दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के स्थापना वर्ष 1987 से ही इस विद्यालय से जुड़ी हुई हैं.

एक शिक्षिका के रूप में इस विद्यालय से जुड़ने के बाद वह कुछ वर्षो के बाद उप प्राचार्या बनीं. वर्ष 1999 से 2010 तक प्राचार्या रहीं. सितंबर 2010 में झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद डॉ हेमलता डीपीएस बोकारो से बतौर मानद् सलाहकार जुड़ी रहीं. इस 07 सितंबर 2013 को राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल खत्म हुआ था. डॉ हेमलता महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी अपने कार्यो के लिए चर्चित व प्रशंसित हुईं.

शिक्षा के क्षेत्र में भी आज बोकारो देश भर में चर्चित है, तो इसमें डीपीएस बोकारो व डॉ हेमलता एस मोहन का योगदान उल्लेखनीय व प्रशंसनीय रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें 2002 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सीबीएसइ शिक्षक सम्मान व 2004 के लिए राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त हुआ. डीपीएस बोकारो के निदेशक के रूप में अपनी प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने बुधवार को पत्रकार सम्मेलन में बताया : शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर करने की दिशा में वह प्रयासरत रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें