चास : झारखंड सरकार ग्रामीण क्षेत्र को पूर्ण विकसित करने की योजना बनायी गयी है. इस योजना को सभी की सहभागिता से ही सफल बनाया जा सकता है. इसके तहत ग्रामीणों की आम राय से ही योजना का चयन करना है. यह कहना है बीडीओ बिजेंद्र कुमार का. वह गुरुवार को प्रखंड स्थित परिसर के सांस्कृति भवन में योजना बनाओ अभियान 2015 पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे.
कहा कि वित्तीय वर्ष 20167-17 के लिए मनरेगा वार्षिक प्लान करने के लिए योजना बनाओ अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान के माध्यम से ग्रामीण अपने संसाधनों, आजीविकाओं व अन्य जरूरत पर आधारित संपूर्ण ग्राम परियोजना बनाया जायेगा. राज्य प्रशिक्षक दल के भूपेंद्र उपाध्याय ने कहा कि योजना का चयन करने से पूर्व सामाजिक मानचित्र व टोला स्तरीय समस्याओं की पहचान करना जरूरी है. मौके पर बीपीओ दीपक महतो, अश्वनी कुमार, रीता देवी, अनुरंजन कुमार, जय कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.