बोकारो: बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सोनाटांड़ निवासी 28 वर्षीया विवाहिता रेणु देवी ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस मामले में रेणु के पति संतोष कुमार वर्मा को हिरासत में लिया है. घटना सोमवार की है.
मृतका की पीठ पर पिटाई के स्पष्ट निशान मौजूद हैं. रेणु की मौत के बाद उसके मायके वालों ने पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर दहेज के खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है.
मृतका का मायका चास स्थित जोड़ा मंदिर के पास है. वर्ष 2005 में रेणु का विवाह संतोष के साथ हुआ था. शादी के बाद एक पुत्री भी हुई. रेणु के भाई प्रेम कुमार वर्मन का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग कर हमेशा मारपीट करते रहते थे. पुत्री होने के बाद ससुराल पक्ष के लोग और अधिक मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे. इसकी सूचना रेणु ने अपने मायके में दी. मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने. ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है. घटना की सूचना पाकर बीएस सिटी पुलिस रेणु देवी के ससुराल पहुंची. शव को नीचे उतार कर उसका मुआयना किया. शव पर कई जगह मारपीट करने के निशान पाये गये हैं. पुलिस ने शव का पंचनामा कर मृतका के मायके वालों के आरोप पर पति को हिरासत में लिया है.