ऊपरघाट: नावाडीह थाना क्षेत्र के ऊपरघाट स्थित नारायणपुर गांव के कुम्हार टोला की दसवीं की छात्र रिजवाना (काल्पनिक नाम) के दुष्कर्मी व हत्यारे घटना के चार दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. उनका सब्र का बांध अब टूटने लगा है. अब तक नावाडीह पुलिस मुख्य आरोपी मौलाना मकसूद अंसारी का पता नहीं लगा पायी है.
हालांकि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इधर, नारायणपुर के पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों, कैलाश स्मारक उवि के विद्यार्थियों व अभिभावकों ने हत्यारों की गिरफ्तारी व रिजवाना को न्याय देने की मांग को लेकर 30 नवंबर को ऊपरघाट में जुलूस निकालने की घोषणा की है. लोगों ने कहा कि पुलिस ने जल्द हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया तो थाना घेराव भी किया जा सकता है. 23 नवंबर की रात दुष्कर्म के बाद रिजवाना की हत्या कर दी गयी थी.