7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच शुरू होते ही विभाग ने रातों-रात बांटे लाइसेंस

बोकारो: अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए डीसी और एसपी की पहल के बाद पुलिस और खनन विभाग हरकत में है. जिले में अवैध क्रशर शत-प्रतिशत खनन विभाग के मरजी से ही चल रहे हैं. इस बात से एएसपी भी इत्तेफाक रखते हैं. उनका कहना है कि आखिर कैसे खनन विभाग के अधिकारी सारे […]

बोकारो: अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए डीसी और एसपी की पहल के बाद पुलिस और खनन विभाग हरकत में है.

जिले में अवैध क्रशर शत-प्रतिशत खनन विभाग के मरजी से ही चल रहे हैं. इस बात से एएसपी भी इत्तेफाक रखते हैं. उनका कहना है कि आखिर कैसे खनन विभाग के अधिकारी सारे क्रशर का पता जानते हैं जो अवैध रूप से चलाये जा रहे हैं. कहा सारी बातों को जानकर कर भी डीएमओ चुप्पी साधे रहते हैं. वहीं दूसरी तरफ विभाग से अच्छे संबंध रखने वाले अवैध क्रशर मालिक अपने कागजात बनाने में जुटे हैं.

मंगलवार को बोकारो समाहरणालय में बैठक होने और डीएमओ को कड़ी फटकार पड़ने के बाद देर शाम तक काम करते हुए विभाग ने पांच क्रशर मालिकों को लाइसेंस बांटा. विभाग का कहना है कि इन क्रशर मालिकों के पास कुछ कागजात नहीं थे जिस वजह से इन्हें लाइसेंस नहीं मिल रहा था पर वो कागजात इनके पास आ चुके हैं जिस वजह से इन्हें लाइसेंस दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें