बोकारो : तबला वादन के क्षेत्र में केशव झा का चयन भारत सरकार के सीसीआरटी द्वारा कल्चरल टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप के लिए किया गया है. यह स्कॉलरशिप बाल व युवा प्रतिभा को संगीत व कला के क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए प्रदान किया जाता है. वर्ष 2015-16 के साक्षात्कार में केशव का चयन हुआ है. 20 वर्ष की उम्र तक तबलावादन में प्रशिक्षण के लिए प्रतिमाह 1050 रुपये की स्कॉलरशिप दी जायेगी.
बचपन से तबला वादन में रुचि रखने वालेे केशव झा ने कहा : सात वर्षों से तबलावादक डॉ राकेश रंजन से तबला वादन की शिक्षा ले रहे हैं. उसे आगे बढ़ने के लिए गुरु डॉ राकेश रंजन सदैव प्रेरित करते रहे हैं. केशव झा डीपीएस बोकारो के नौवीं कक्षा का छात्र है. विद्यालय की प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन व स्कूल के संगीत शिक्षकों का प्रोत्साहन भी मिलता रहा है. केशव के पिता डॉ धर्मेंद्र कुमार झा पीएमसीएच धनबाद में व्याख्याता हैं. जबकि माता गृहिणी है. केशव के बड़े भाई डॉ अंशु कुमार झा एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं.