बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर में शनिवार की रात कुछ लोगों ने दो भाइयों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी लोगों में बालीडीह के मिल्लत नगर निवासी मो जावेद व उनके भाई शामिल हैं. दोनों का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है.
घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर मामले में मिल्लत नगर निवासी मो शमीम, सोनू अली, मखदुमपुर के इस्लामपुर निवासी मो मासूम अली, मो मासा अली, मो एहसान आजाद व मो वसीम राजा को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है. बालीडीह पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक कार में एक पिस्तौल व सात जिंदा गोली भी बरामद किया है. बालीडीह पुलिस ने बताया : मखदुमपुर के लोगों की सूचना पर सभी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.
सभी अभियुक्त कार पर सवार होकर पिस्तौल लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने मखदुमपुर के पास घेराबंदी कर कार को रोका. अभियुक्तों के खिलाफ अवैध आग्नेयास्त्र रखने का मामला भी बालीडीह थाना में रविवार को दर्ज किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी मो जावेद ने भी मामला दर्ज कराते हुए सभी अभियुक्तों के खिलाफ लाठी, डंडा, रड व धारदार हथियार से लैस होकर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगाया गया है.