बोकारो: केंद्रीय विद्यालय भारत की विद्यालयीय शिक्षा के क्षेत्र में एक केंद्रीभूत संस्था है. स्कूल विद्यार्थियों के सर्वागिण विकास के साथ-साथ उनमें मानव मूल्यों के विकास में सतत् प्रयत्नशील है. ये बातें बोकारो जेनरल अस्पताल के निदेशक डॉ एके सिंह ने शनिवार को सेक्टर-4 स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 में बतौर मुख्य अतिथि कही.
केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 में केंद्रीय विद्यालय संगठन के 50 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शनिवार को स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में संगठन के संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 400 प्रतिभागियों ने समूह गान, समूह नृत्य, एकांकी, भाषण, चित्रकला, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिया. प्राचार्या ओएस मिंज ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. मंच संचालन विंदेश्वरी झा, बीके तिवारी व सुषमा सिंह ने किया. प्रतियोगिता में केवी नंबर-1, केवी नंबर-3, केवी बोकारो थर्मल, केवी पतरातू, केवी रामगढ़, केवी चंद्रपुरा, केवी भुरकुंडा, केवी बरकाकाना, केवी हजारीबाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया.
ये थे उपस्थित : कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एलजेके शाहदेव-उप आंचलिक प्रबंधक -बैंक ऑफ इंडिया, बोकारो अंचल व स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष जयराम सिंह-महाप्रबंधक, विद्युत-बीएसएल उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य एचएस मीणा ने दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय कुमार, बीसी सिंह, नकुल पंडित, जी झा, एसके मींज, रेणु बाला, रश्मि बाला, संध्या सिन्हा, दीपा सरकार, वीणा सिन्हा, एके महापात्र, आरबी सिंह, राजीव मिश्र, एसके सिंह ने सराहनीय योगदान दिया.