21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लागत नियंत्रण बेहद जरूरी : अनुतोष

बोकारो: बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) सेमिनार हॉल में मंगलवार को अंत:क्रिया कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर सीइओ अनुतोष मैत्र के साथ अधिशासी निदेशक (संकार्य) आरके राठी, अधिशासी निदेशक (परियोजना) उमेश कुमार, महाप्रबंधकगण व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थ़े कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से लगभग 140 इस्पातकर्मियों ने भाग लिया. महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) […]

बोकारो: बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) सेमिनार हॉल में मंगलवार को अंत:क्रिया कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर सीइओ अनुतोष मैत्र के साथ अधिशासी निदेशक (संकार्य) आरके राठी, अधिशासी निदेशक (परियोजना) उमेश कुमार, महाप्रबंधकगण व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थ़े कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से लगभग 140 इस्पातकर्मियों ने भाग लिया. महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) बी मुखोपाध्याय ने अधिकारियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया और परिचर्चा की पृष्ठभूमि की जानकारी दी.

संतोष कुमार, पीबी महतो व एके झा ने प्रस्तुति के माध्यम से प्रतिभागियों को इस्पात जगत की समीक्षा, सेल की व्यावसायिक समीक्षा और बीएसएल के निष्पादन की तुलनात्मक जानकारी दी और भावी प्राथमिकताओं और योजनाओं पर चर्चा की. श्री मैत्र ने इस्पातकर्मियों को अपने अनुभव और आपसी संवाद के ज़रिये बेहतर आयोजना करने का संदेश दिया़ कहा कि इन्वेन्टरी और लागत को नियंत्रित रखना बेहद जरूरी है.

श्री कुमार ने हर इस्पातकर्मी के सुझाव को कारखाने की बेहतरी के लिए महत्वपूर्ण बताया. श्री राठी ने कर्मियों को कार्यदक्षता बढ़ाने, ब्रेकडाउन कम करने तथा सुरक्षा की संस्कृति को मजबूत करने का संदेश दिया़ परिचर्चा के दौरान इस्पातकर्मियों ने बीएसएल की बेहतरी के लिए कई सुझाव दिय़े सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) अनुपमा तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें