बोकारो: चास बाइ पास में होटल राजदूत और केएम मेमोरियल अस्पताल में एमआरआइ सुविधा का उद्घाटन गुरुवार को किया गया. होटल राजदूत का उद्घाटन डीसी अरवा राजकमल व अस्पताल में एमआरआइ सेवा का उद्घाटन आइजी एमएल मीणा ने किया.
मौके पर गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडे, एसपी कुलदीप द्विवेदी, डीडीसी श्रीराम तिवारी, मुख्यालय डीएसपी मुकुंद सिंह, जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष अंबिका ख्वास, पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित लाल सिंह, एसके तिवारी आदि उपस्थित थे. उद्घाटन के बाद केएम मेमोरियल के निदेशक विकास पांडे सभी अतिथियों को शाल देकर सम्मानित किया.
नहीं आये शॉटगन
होटल राजदूत और केएम मेमोरियल में एमआरआइ का उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और मशहूर फिल्म कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा आने वाले थे. पर किसी निजी काम की वजह से दोनों नहीं आ पाये.
शत्रुघ्न सिन्हा को देखने के लिए चास की सड़कों पर युवाओं की भीड़ उमड़ी. स्वागत गेट पर उनके नाम लिखे होने से आने-जाने वाली भीड़ वहां रुक रही थी. पर आखिर में उन्हें निराशा ही हाथ लगी. पिछले साल अस्पताल में एक उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा आये थे.