बालीडीहः बालीडीह थाना क्षेत्र के कोड़ाडीह गांव के पास रेलवे ट्रैक पर खड़ी होकर एक महिला ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली. मृतका बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा बाजार दुर्गा मंडप निवासी सुनीता कुमारी (16 वर्ष) है. उसके पिता गोपाल सिंह उर्फ झगड़ु ठेला चालक हैं. रविवार की दोपहर 12 बजे शताब्दी एक्सप्रेस कोलकाता से बोकारो लौट रही थी. ट्रेन पूरी गति में थी.
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, सुनीता पहले रेलवे ट्रैक के बाहर खड़ी थी. ट्रेन को देख कर वह अचानक रेलवे ट्रैक के बीच में आकर खड़ी हो गयी. स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते, सुनीता शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गयी. पूरी ट्रेन उसके ऊपर से पार कर गयी. कुछ ही सेकेंड के भीतर सुनीता ने पटरी पर ही दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बालीडीह थाना को दी. सुनीता की शादी चार माह पूर्व रांची के युवक पंकज कुमार के साथ हुई थी.