15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-????????. ??????????????? ?? ???? ?? ????, ??? ???, ??????

-जारंगडीह. सुरक्षाकर्मियों ने चालक को पीटा, हाथ टूट, आक्रोश विरोध में चालकों ने पांच घंटे किया रोड जाम मुआवजा व इलाज पर सहमति के बाद हटा जाम बेरमो फोटो जेपीजी 5-24 विरोध जताते चालकप्रतिनिधि, जारंगडीहसीसीएल कथारा एरिया ऑफिस से बुधवार की रात गश्त में निकलेे सुरक्षाकर्मियों ने जारंगडीह रेलवे साइडिंग के समीप आरकेटी ट्रांसपोर्ट कंपनी […]

-जारंगडीह. सुरक्षाकर्मियों ने चालक को पीटा, हाथ टूट, आक्रोश विरोध में चालकों ने पांच घंटे किया रोड जाम मुआवजा व इलाज पर सहमति के बाद हटा जाम बेरमो फोटो जेपीजी 5-24 विरोध जताते चालकप्रतिनिधि, जारंगडीहसीसीएल कथारा एरिया ऑफिस से बुधवार की रात गश्त में निकलेे सुरक्षाकर्मियों ने जारंगडीह रेलवे साइडिंग के समीप आरकेटी ट्रांसपोर्ट कंपनी के हाइवा चालक दीपक कुमार को बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका बायां हाथ टूट गया है. पिटाई के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे अपने बोलेरो में बैठा कर ले गये. कंपनी के इंचार्ज के जाने के बाद उसे छोड़ा. घायल चालक का इलाज सीसीएल करगली अस्पताल में चल रहा है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित हाइवा व डंपर चालकों ने सुरक्षा कर्मियों पर शराब पीकर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए जारंगडीह रेलवे साइडिंग रोड को जाम कर दिया. वे दोषी सुरक्षाकर्मी पर कार्रवाई तथा घायल चालक के बेहतर इलाज व मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलने पर बोकारो थर्मल पुलिस घटनास्थल पहुंची. बाद में पुलिस की उपस्थिति में सीसीएल अधिकारियों से चालकों की वार्ता हुई. घायल चालक को बेहतर इलाज कराने व मुआवजा देने का आश्वासन मिलने के बाद चालकों ने जाम हटाया. रोड जाम में बड़ी संख्या में चालक शामिल थे. बोलेरो से हाइवा की हुई थी टक्कर : जानकारी के अनुसार चालक दीपक कुमार खासमहल से हाइवा में कोयला लोड लेकर जारंगडीह साइडिंग जा रहा था. इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों की बोलेरो आ रही थी, मोड़ पर बोलेरो विपरीत दिशा में घूमने के कारण हाइवा से टकरा गयी. इसके बाद बोलेरो से उतर कर सुरक्षा कर्मियों ने चालक की जम कर पिटाई कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें