फुसरो: नगर परिषद फुसरो द्वारा स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत ब्यूटी कल्चर, हेयर ड्रेसिंग व हॉस्पीटैलिटी कोर्स प्रशिक्षण का उद्घाटन सोमवार को अपना बाजार स्थित अस्कनी टीचर ट्रेनिंग सेंटर के सभागार में हुआ. प्रशिक्षण सेंटर का उद्घाटन नप अध्यक्ष नीलकंठ रविदास व प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने किया.
नप अध्यक्ष नीलकंठ ने कहा कि नि:शुल्क प्रशिक्षण गरीब-बेरोजगार युवक व युवतियों को रोजगार की दिशा में नगर प्रशासन द्वारा उठाया गया एक सराहनीय कदम है. हमारा उद्देश्य केवल प्रशिक्षण दिलाना नहीं, अपितु गरीब व कमजोर तबके के लोगों को स्वावलंबी बनाना है.
प्रभारी कार्यपालक प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यह नगर परिषद की महत्वाकांक्षी योजना है. प्रशिक्षण प्राप्त सभी को बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर या रांची की विभिन्न नीजी संस्थाओं में नियोजन की व्यवस्था की जायेगी. जो नौकरी नहीं करना चाहेंगे, उनके लिए नगर परिषद बैंक से ऋण उपलब्ध कराएगा. प्रशिक्षण के लिए चयनित संस्था वेंचर टेक्नोलॉजी के प्रोजेक्ट मैनेजर बसंत कुमार सिंह ने कहा कि सभी पाठय़क्रम तीन माह में समाप्त हो जायेंगे.
नियोजन हेतु कैंपस सेलेक्शन का भी प्रयास होगा. शेष पाठय़क्रम जल्द ही शुरू होंगे. इस अवसर पर योजना के सीओ महेंद्र महतो, पार्षद राधा देवी, अर्चना सिंह, रामेश्वर महतो के अलावा चंद्रिका प्रसाद, राजीव रंजन कुमार, पंपा मल्लिक, शक्ति सिंह, रोहित मित्तल, दिलीप विश्वकर्मा, पंकज आदर्श, अमित कुमार, शैलेश श्रीवास्तव, संतोष भगत, नितेश सिंह, पायल शर्मा आदि उपस्थित थे.