27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

–????? ??????: 19 ?????? ? ?? ??? ??????? ??? ??? ??? ?????? ??????

–बेरमो प्रखंड: 19 पंचायत व दो जिप क्षेत्र में तेज हुई चुनावी सरगरमी 67117 मतदाताओं के लिए बनाये गये 201 बूथ20 पंचायत समिति व 201 वार्ड सदस्य आजमायेंगे भाग्यनामांकन शुरू, 28 नवंबर को द्वितीय चरण में होगा चुनावगांव की सरकारबेरमो. राजनीतिक रूप से सजग क्षेत्र बेरमो प्रखंड में पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में आगामी […]

–बेरमो प्रखंड: 19 पंचायत व दो जिप क्षेत्र में तेज हुई चुनावी सरगरमी 67117 मतदाताओं के लिए बनाये गये 201 बूथ20 पंचायत समिति व 201 वार्ड सदस्य आजमायेंगे भाग्यनामांकन शुरू, 28 नवंबर को द्वितीय चरण में होगा चुनावगांव की सरकारबेरमो. राजनीतिक रूप से सजग क्षेत्र बेरमो प्रखंड में पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में आगामी 28 नवंबर को चुनाव होगा. 30 अक्तूबर से इसके लिए नामांकन शुरू हो गया. पांच नवंबर तक विभिन्न पदों के प्रत्याशी अपना परचा दाखिल कर सकेंगे. 10-12 नवंबर तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है. 19 पंचायत व दो जिप क्षेत्र में चुनावी सरगरमी तेज हो गयी है. बेरमो प्रखंड मुख्यालय में परचा दाखिल करने को लेकर गहमागहमी काफी तेज है.प्रखंड के आसपास जुटने लगी भीड़ : प्रत्याशी व उनके समर्थकों की भीड़ प्रखंड मुख्यालय के ईद-गिर्द लगने लगी है. जिला परिषद सदस्य,मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों ने वोटरों से मिलने-जुलने का सिलसिला तेज कर दिया है. निवर्तमान प्रत्याशी भी अपने किये कार्यों की बदौलत एक बार फिर मौका दिये जाने का अनुनय-विनय कर रहे हैं. नये प्रत्याशी क्षेत्र का नये सिरे से विकास का वादा करनेे के नाम पर वोट मांग रहे हैं. चुंकि इस बार दो जिला परिषद सीट में एक सीट महिला के लिए आरक्षित है, इसलिए पुराने प्रत्याशी ही अपनी-अपनी पत्नियों को चुनावी मैदान मे उतारकर चुनाव की पूरी बागडोर संभाल रहे हैं.19 पंचायत में10 मुखिया पद पर महिला : बेरमो प्रखंड में कुल 19 पंचायतें हैं. इनमें मुख्य रूप से अरमो, गोविंदपुर एबीसीडीइ एवं एफ, कथारा बोड़िया उत्तरी व दक्षिणी, जारंगडीह उत्तरी व दक्षिणी, जरीडीह पूर्वी व पश्चिमी, बेरमो पूर्वी, पश्चिमी व दक्षिणी, कुरपनिया, बैदकारो पूर्वी व पश्चिमी शामिल हैं. 50 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षण के हिसाब से कुल 10 पंचायत मुखिया पद के लिए महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है. शेष सीट का 50 फीसदी आरक्षित है. बेरमो प्रखंड में दो जिला परिषद सीट संख्या छह एवं सात है. इनमें जिप संख्या छह सामान्य के लिए तथा जिप संख्या सात को महिला के लिए आरक्षित किया गया है. पूर्व के चुनाव में दोनों सीट सामान्य के लिए आरक्षित था. बेरमो प्रखंड में कुल 20 पंचायत समिति (इस बार कुरपनिया पंचायत में दो सीट हो गयी है) एवं कुल 201 वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव होगा. चुनाव को लेकर कुल 201 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बेरमो प्रखंड के 19 पंचायतों में इस बार कुल 67117 मतदाता है. इनमें महिला वोटरों की संख्या 31057 तथा पुरुष वोटरों की संख्या 36060 है. ———————-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें