बोनस के साथ कटी सुविधा वापस लेंगे : संयुक्त मोरचा 30 बोक 90 व 91 – संबोधित करते संयुक्त मोरचा के नेता व उपस्थित कर्मी- बीएसएल पास सेक्शन के निकट संयुक्त मोरचा का प्रतिवाद मार्च- नेताओं ने कहा : बोनस मजदूरों का कानूनी अधिकारवरीय संवाददाता, बोकारोट्रेड यूनियन संयुक्त मोरचा के पूर्व निधारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बीएसएल पास सेक्शन के निकट मजदूरों ने प्रतिवाद मार्च निकाला. यहां सभा भी की गयी. मोरचा के नेताओं ने कहा : बोनस मजदूरों का कानूनी अधिकार है. बोनस तो लेगें ही, बोनस की लड़ाई में बच्चों की कटी मेडिकल सुविधा भी वापस लेगें. ठेका मजदूरों को भी बोनस मिलना चाहिए. प्रबंधन को मजदूरों की ताकत के सामने झुकना पड़ेगा. मोरचा नेताओं ने कहा : मजदूरों के आक्रोश व संयुक्त मोरचा की सक्रियता का प्रभाव है कि आंदोलन से भाग रहे एनजेसीएस यूनियनों को हड़ताल का नोटिस देने का निर्णय लेना पड़ा. मोरचा ने तय किया है कि पांच नवंबर 2015 को इडी वर्क्स बिल्डिंग पर प्रदर्शन कर अगली रणनीति की घोषणा की जायेगी. सभा को बीके चौधरी, साधु शरण गोप, देव दीप सिंह दिवाकर, भीम सिंह, शंकर लाल गोप, डीसी गोहांई, शंकर कुमार ने संबोधित किया.दीवाली के पहले मिले बोनस : बहुजन समाज पार्टी की बैठक जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष समीर कुमार दास ने की. इसमें दीवाली से पहले बीएसएल कर्मी को बोनस भुगतान की मांग की गयी. पूर्व प्रदेश महासचिव देवानंद राम ने कहा : बोनस नहीं मिलने से कर्मी निराश व हताश हैं. नजीर अहमद, भरत महतो, ज्ञानचंद्र राम, फुलदेव यादव, चंद्रमणी राम, संजय कु मार, अरूण कुमार साव, विष्णु शर्मा, जितेंद्र यादव, एल कुमार, कामता प्रसाद आदि मौजूद थे.
???? ?? ??? ??? ?????? ???? ????? : ??????? ?????
बोनस के साथ कटी सुविधा वापस लेंगे : संयुक्त मोरचा 30 बोक 90 व 91 – संबोधित करते संयुक्त मोरचा के नेता व उपस्थित कर्मी- बीएसएल पास सेक्शन के निकट संयुक्त मोरचा का प्रतिवाद मार्च- नेताओं ने कहा : बोनस मजदूरों का कानूनी अधिकारवरीय संवाददाता, बोकारोट्रेड यूनियन संयुक्त मोरचा के पूर्व निधारित कार्यक्रम के अनुसार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement