10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-30 ?? ?????? ?? ????

-30 को डीआरएम का दौरा बालीडीह. दपू रेलवे आद्रा मंडल प्रबंधन अंशुल गुप्ता शुक्रवार को भोजूडीह, इस्पात नगर आदि रेलवे क्षेत्रों का दौरा करेंगे. यह जानकारी स्टेशन प्रबंधक एके मिश्रा ने दी. कहा बोकारो रेलवे स्टेशन पर भी उनके द्वारा निरीक्षण की संभावना है.-साधारण रेलवे यात्री के लिए तत्काल टिकट बना कालप्रतिनिधि, बालीडीह दपू रेलवे […]

-30 को डीआरएम का दौरा बालीडीह. दपू रेलवे आद्रा मंडल प्रबंधन अंशुल गुप्ता शुक्रवार को भोजूडीह, इस्पात नगर आदि रेलवे क्षेत्रों का दौरा करेंगे. यह जानकारी स्टेशन प्रबंधक एके मिश्रा ने दी. कहा बोकारो रेलवे स्टेशन पर भी उनके द्वारा निरीक्षण की संभावना है.-साधारण रेलवे यात्री के लिए तत्काल टिकट बना कालप्रतिनिधि, बालीडीह दपू रेलवे बोकारो में इन दिनों रेलवे आरक्षण केंद्र पर तत्काल टिकट लेना सपने को हकीकत में तबदील करने जैसा है. आम लोगों की पहुंच से तत्काल दूर होता जा रहा है. सूत्रों की मानें तो काउंटर पर एक से दूसरे व्यक्ति को टिकट नहीं मिल पाता है. बाकी का टिकट विभिन्न स्थलों पर अवैध रूप से संचालित हो रहे टिकट दलाल हाथ साफ कर देते हैं. इससे आम जन काफी परेशान है. आम आदमी के साथ रेलवे कर्मी को भी तत्काल नहीं मिल पा रहा है. इससे रेलवे महकमा में टिकट दलाली को लेकर काफी चर्चा है. आरपीएफ टीम की छापेमारी जारी तत्काल टिकट आदि के लिए जहां रेलवे के विभिन्न काउंटरों पर मारामारी चल रही है. वहीं आरपीएफ की टीम उन लोगों पर शिकंजा कसने के लिए तत्परता से काम में जुटने का भरोसा दिला रही है. तीन दिन पूर्व इस बाबत शहर में अवैध ढंग से चल रहे टिकट आरक्षण केंद्र पर धावा बोल कर सफलता हासिल की. संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए, जेल भेज दिया गया. लेकिन आम आदमी को अभी तक इस कदम से कोई विशेष राहत नहीं मिल सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें