बोकारो: चिन्मय विद्यालय के क्लास सप्तम के रितेश महतो व निलीमा भट्टाचार्य को शिक्षा के जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चिन्मय सेंट्रल मिशन ट्रस्ट-एजुकेशन सेल द्वारा विशेष छात्रवृत्ति दी गयी है.
छात्रवृत्ति में दोनों मेधावी छात्रों को सेंट्रल ट्रस्ट द्वारा 25-25 हजार रुपये का चेक दिया गया. बुधवार को प्रार्थना सभागार चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्य ब्रह्नाचारिणी सुचैता चैतन्य, विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी व प्राचार्य डॉ अशोक सिंह ने दोनों मेधावी छात्रों को सम्मानित किया व चेक भेंट किया.