बोकारो: बोकारो के सीबीएसइ स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी जयप्रकाश नारायण के जीवन को रेखांकित करेंगे. बच्चों की रचनात्मक लेखन क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली ‘अभिव्यक्ति शृंखला ‘ के तहत अक्तूबर माह में छात्रों से स्वतंत्रता सेनानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में लेख, कविता व चित्र आमंत्रित किये गये हैं.
अलग-अलग क्लास के लिए अलग-अलग टॉपिक निर्धारित किये गये हैं. पहली से पांचवीं क्लास तक के छात्रों को ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में जयप्रकाश नारायण की भूमिका’ विषय पर 250 शब्दों में निबंध या कविता या चित्र, छठी से आठवीं क्लास के छात्रों को ‘जयप्रकाश नारायण : वास्तविक लोकनायक’ विषय पर 500 शब्दों में निबंध या कविता या चित्र और क्लास नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को जयप्रकाश नारायण के मत ‘ सच्ची राजनीति मानवीय प्रसन्नता को बढ़ावा देने के लिए है” पर 700 शब्दों में निबंध या कोई कविता या चित्र प्रस्तुत करना है.
2500 रुपये नकद व मेधा प्रमाण पत्र : निबंध या कविता या चित्र को आनलाइन, आफलाइन और मोबाइल एप्प के जरिये भी जमा किया जा सकता है. छात्र स्कूलों के साथ अपने घर से भी इसे जमा कर सकते हैं. छात्र संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज 22 भाषाओं और अंगरेजी में अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं. चयन प्रक्रि या में मूल कृति और रचनात्मकता मुख्य आधार होगा. मूल कृति के सत्यापन के लिए छात्रों से उनके फोन नंबर पर चर्चा की जा सकती है. विजेताओं को 2500 रूपये नकद व मेधा प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे.
सीबीएसइ की अभिव्यक्ति शृंखला 2015-16 जुलाई से शुरू हुई है. इसके तहत हर महीने के दूसरे शुक्रवार व शनिवार को शृंखला होती है. टॉपिक हर महीने के बुधवार को वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटसीबीएसईएकेडमिकडाटइन’ पर अपलोड किये जाते हैं. छात्रों को तीन वर्गों में बांटा गया है. पहले वर्ग में क्लास 1 से 5, दूसरे वर्ग में क्लास 6 से 8 और तीसरे वर्ग में क्लास 9 से 12वीं क्लास तक के छात्र शामिल हैं. श्रेष्ठ चुनी गयी कृतियों को पुस्तक या इ-पुस्तक के रूप में संकलित किया जायेगा.
डॉ अशोक सिंह, प्राचार्य-चिन्मय विद्यालय सह सिटी-कोआॅर्डिनेटर, बोकारो