जैनामोड: जरीडीह थाना क्षेत्र में कल्याणपुर के सामने एनएच 320 पर रविवार सुबह पांच बजे हुई एक सड़क दुर्घटना में दो लोग जख्मी हो गये.
पेटरवार से बोकारो की ओर जा रहे मुर्गा लदे पिकअप वैन (जेएच 10 एडी/6615) ने आगे जा रहे ट्रक (जेएच 11 डी 6427) को धक्का मार दिया. इससे वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया़ .
चालक सफीक मियां का एक हाथ टूट गया. सवार शेख मुख्तार भी जख्मी हो गया. दोनों धनबाद, बाघमारा के खरखरी के रहने वाले हैं. इन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल में भरती कराया गया़ चालक का कहना है कि ब्रेक डाउन होने की वजह से ट्रक सड़क पर खड़ा था.