21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरमो से आये गोताखोर लेकिन नहीं मिले शव

बोकारो: रविवार की सुबह जैसे ही दो छात्रों के डूबने की खबर नगर में फैली. लोग कूलिंग पौंड की तरफ बढ़ चलें. किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि राहुल व अभिषेक डूब गये. उम्मीद थी कि गोताखोर उन्हें निकाल लेंगे. स्थानीय गोताखोर आठ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक शव तलाशते रहे. इसके […]

बोकारो: रविवार की सुबह जैसे ही दो छात्रों के डूबने की खबर नगर में फैली. लोग कूलिंग पौंड की तरफ बढ़ चलें. किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि राहुल व अभिषेक डूब गये. उम्मीद थी कि गोताखोर उन्हें निकाल लेंगे.

स्थानीय गोताखोर आठ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक शव तलाशते रहे. इसके बाद बेरमो से कोल माइंस के गोताखार भी पहुंचे, हालांकि समचार लिखे जाने तक उन्हें भी शव निकालने में सफलता नहीं मिली. पेटरवार के गोताखोर सोमवार को आयेंगे. राहुल के पिता सेक्टर दो बी/2-211 निवासी मनीष कुमार सिविल सजर्न कार्यालय में बतौर सहिया को-ऑडिनेटर तैनात है. जबकि अभिषेक के पिता सेक्टर तीन ई/13 निवासी संजय कुमार अपने पिता के यहां रह कर प्राइवेट काम करते हैं. राहुल संत जेवियर्स स्कूल के कक्षा 10 वीं का छात्र था, जबकि अभिषेक ने बीआइवी सेक्टर तीन से मैट्रिक परीक्षा इसी बार दी थी.

विभाग ने जताया शोक : स्वास्थ्य विभाग ने राहुल व अभिषेक के मौत पर दुख व्यक्त किया है. शोक जताने वालों में सीएस डॉ एसएन तिवारी, एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, आरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, डीएलओ डॉ राजश्री रानी, डीएमओ एके पोद्दार, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डॉ एचके मिश्र, डॉ विकास कुमार, डॉ एके सिंह, डॉ रणधीर कुमार सिंह, डॉ मीता सिन्हा, डॉ अनु प्रिया, डॉ निकेत चौधरी, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ उत्तम कुमार, डीडीएम कंचन कुमारी, डीएएम अमित कुमार, उर्मिला कुमारी, आरती मिश्र, अशोक कुमार साहू, मल्लिक जी, हरि सिंह, एलटी मनीष कुमार, नीरा सिंह आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें