बोकारो: दुंदीबाद बाजार में एक साल में तीन बार अगलगी की घटना हो चुकी है. 2014 में नवंबर (छठ पूजा के समय) पूजा दुकान में आग लगी थी. असमें 20 लाख से ज्यादा की संपति जल गयी थी.
इसके बाद जून 2015 में प्याज के थोक भंडार में अगलगी से 12 लाख से अधिक का नुकसान हुआ था. शुक्रवार को बोकारो विधायक विरंची नारायण व नेशनल हॉकर्स फेडरेशन के अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता पीडि़त दुकानदारों से मिल कर प्रशासन से हर संभव प्रयास का भरोसा दिया है.