27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में तीन की मौत, डेढ़ दर्जन घर गिरे

रांची/बोकारो: बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान फैलिन ने बोकारो समेत झारखंड में भी कहर बरपाया. शनिवार शाम से शुरू हुई तेज बारिश से बोकारो में तीन की जान गयी तो दर्जनों कच्चे घर व पेड़ टूटे. सेक्टर 12 सी में साढ़े छह वर्षीय विशाल कुमार नाला में बह गया. सेक्टर 6डी शिवपुरी कॉलोनी में […]

रांची/बोकारो: बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान फैलिन ने बोकारो समेत झारखंड में भी कहर बरपाया. शनिवार शाम से शुरू हुई तेज बारिश से बोकारो में तीन की जान गयी तो दर्जनों कच्चे घर व पेड़ टूटे. सेक्टर 12 सी में साढ़े छह वर्षीय विशाल कुमार नाला में बह गया. सेक्टर 6डी शिवपुरी कॉलोनी में 80 वर्षीय महिला की मौत मिट्टी के घर में दबकर हो गयी. बोकारो को चास से जोड़ने वाली कई पुलिया बह गयी. सिवनडीह कर्बला मैदान के समीप बने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से एनएच 23 पर आवागमन बाधित हो गया. चास की आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों व बोकारो के कई सेक्टरों के घरों में पानी घुस गया.

विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रही. लोग घरों में दुबके रहें. उधर, नवमी व दशमी होने के बाद भी पूजा पंडालों व मीना बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.राजधानी रांची से उपराजधानी दुमका को जोड़ने वाले सबसे सुगम व सुरक्षित मार्ग पर स्थित धनवार-बरजो का ईरगा नदी पुल सोमवार सुबह धंस गया. तेज बारिश में हजारीबाग के बरकट्ठा में एक मोटरसाइकिल सवार बह गया. कच्च मकान गिरने से सिसई में एक बच्ची की मौत हो गयी.

संताल परगना में करीब 600 घर ढह गये. सैकड़ों परिवार राहत कैंप में शरण लिये हुए हैं. राजधानी रांची सहित झारखंड के कई जिलों में 36 घंटे ब्लैक आउट की स्थिति रही. तेज बारिश और हवा में राज्यभर में हजारों बिजली के खंभे उखड़ गये. 33 केवीए और 11 केवीए लाइन में बिजली आपूर्ति बाधित रही. रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, मेदिनीनगर, दुमका सहित कई इलाके में सैकड़ों ट्रांसफारमर जल गये. हजारीबाग में दो पावर ट्रांसफारमर जल गये. तेज बारिश से झारखंड के लोगों का जन-जीवन लगभग 40 घंटे अस्त-व्यस्त रहा. राज्य भर में करीब 30 घंटे पेय जल आपूर्ति भी बाधित रही. दुर्गा पूजा के अवसर पर अष्टमी और नवमी को जिंदगी घरों में कैद रही. दशहरा का रौनक फीका रहा.

बिजली बोर्ड को 20. 6 करोड़ की संपत्ति का नुकसान : बिजली बोर्ड को इस दौरान भारी क्षति हुई है. बताया गया कि दो दिनों तक बिजली न रहने से राजस्व को बड़ा नुकसान हुआ है. दो दिनों में बोर्ड का राजस्व करीब 15 करोड़ होता है. दो पावर ट्रांसफारमर जल गये हैं. एक पावर ट्रांसफारमर की कीमत 30 लाख से अधिक होती है. फैलिन के कारण बोर्ड को लगभग 20.6 करोड़ का नुकसान हुआ है. यह आकलन सभी छह एरिया बोर्ड के जीएम से बातचीत के आधार पर किया गया है. हालांकि सदस्य वितरण का कहना है कि नुकसान का आकलन अभी ठीक -ठीक नहीं हो पाया है. बोर्ड के तमाम अभियंता अभी बिजली व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं. नुकसान का आकलन एक से दो दिनों बाद ही हो सकता है.

रांची में 511 कच्चे मकान, 400 पेड़ गिरे : रांची में 511 कच्चे मकान के गिरने की सूचना है. बिजली विभाग के आकलन के मुताबिक रांची में करीब 400 छोटे-बड़े पेड़ गिरे हैं. इसकी वजह से 150 पोल टूट गये. 100 सर्किट किमी तार क्षतिग्रस्त हो गये. छह ट्रांसफारमर जल गये. रविवार की सुबह आठ बजे से यह व्यवधान होना शुरू हुआ. तेज बारिश से पूरे शहर की बिजली चली गयी. रविवार को शाम पांच बजे तक 50 फीसदी शहरी क्षेत्र में बिजली बहाल कर दी गयी थी. सोमवार की सुबह तक पूरे शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति आरंभ कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें