बोकारो: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तानाशाही रवैया के खिलाफ शुक्रवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) बोकारो जिला कमेटी ने नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर पुतला दहन किया. जिला सचिव बीडी प्रसाद ने कहा : वामपंथी अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले कोलकाता सचिवालय के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे.
उसी दौरान पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों पर जानलेवा लाठी चार्ज की. प्रदर्शन खाद्य सुरक्षा, महंगाई व भ्रष्टाचार आदि मांगों को लेकर की जा रही थी.
पुलिस की लाठी चार्ज के बाद वामफ्रंट के चेयरमेन विभाव बसु गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर आरके गोराई, शकूर अंसारी, कामेश्वर सिन्हा, उमेश प्रसाद, शंकर पोद्दार, महेश प्रसाद, संगीता कुमारी, दिलीप सिंह, महेश प्रसाद, भूषण शर्मा आदि शामिल थे.