बोकारो: आइसीआइसीआइ लोबार्ड के मैनेजर (रांची) निरंजन कुमार के सेक्टर तीन डी/230 स्थित आवास में शुक्रवार की देर रात चोरी हो गयी. चोर लगभग दो लाख के आभूषण सहित अन्य सामान ले गये हैं.
सुबह पड़ोसी ने यह जानकारी दूरभाष पर श्री कुमार को दी. बोकारो पहुंचने पर श्री कुमार ने सिटी थाना को बताया. मौके पर पुलिस पहुंची. घटना स्थल को देखा.
पता चला कि ताला को गैस कटर से काटा गया है. पुलिस जांच में जुट गयी है. परिजन आवास में ताला बंद कर पुन: रांची चले गये. श्री कुमार की पत्नी बोकारो सिविल कोर्ट में सहायक पद पर हैं. वह भी रांची में ही थी.