27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक से र्दुव्‍यवहार, ओपीडी बाधित

सदर अस्पताल. सुरक्षा की समुचित व्यवस्था और कार्रवाई की मांग बोकारो : कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एचडी सिंह के साथ शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे के करीब कुछ लोगों ने र्दुव्‍यवहार किया. विरोध स्वरूप ओपीडी सेवा में बैठे चिकित्सकों (डॉ निकेत चौधरी, डॉ ज्योति लाल, डॉ विभा सिंह, […]

सदर अस्पताल. सुरक्षा की समुचित व्यवस्था और कार्रवाई की मांग

बोकारो : कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एचडी सिंह के साथ शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे के करीब कुछ लोगों ने र्दुव्‍यवहार किया. विरोध स्वरूप ओपीडी सेवा में बैठे चिकित्सकों (डॉ निकेत चौधरी, डॉ ज्योति लाल, डॉ विभा सिंह, डॉ मैथिली ठाकुर) ने दो घंटे तक ओपीडी सेवा बाधित रखी.

मौके पर तत्काल सिविल सजर्न डॉ जेसी दास व सदर डीएस डॉ अजरुन प्रसाद व जिला मलेरिया पदाधिकारी अनिल कुमार पोद्दार पहुंचे. घटना की जानकारी ली. सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. चिकित्सक डॉ सिंह ने आरोपित के खिलाफ लिखित आवेदन दिया. वरीय चिकित्सकों के भरोसे के बाद नाराज चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा चालू की.

सुरक्षा का भरोसा : पुलिस को दिये आवेदन में डॉ सिंह ने कहा है कि वे हर्षराज नामक मरीज का एक्स-रे देख रहे थे. उसी वक्त एक व्यक्ति आया और डॉ संजय कुमार के बारे में पूछने लगा. चूंकि मैं एक्स-रे देखने में व्यस्त था. जवाब नहीं दे पाया. दोबारा उसने मुङो गंदी-गंदी गाली दी और मारपीट पर उतारू हो गया. डॉ सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपित राधा गांव का रहने वाला शायद जेसी मंडल है. सीएस व डीएस के आश्वासन पर कि वे इस संबंध में डीसी व एसपी से मिल कर घटना से अवगत करायेंगे. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

साथ ही अस्पताल में सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जायेगी. इस आश्वासन पर चिकित्सकों ने दो घंटे बाद ओपीडी सेवा शुरू की. चिकित्सकों ने घोषणा की कि 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर सदर अस्पताल के चिकित्सक सोमवार से ओपीडी सेवा अनिश्चितकाल के लिए बंद करेंगे.

सीएस ने दी जानकारी : घटना की जानकारी सिविल सजर्न डॉॅ जेसी दास ने राज्य के विभागीय वरीय अधिकारियों को लिखित रूप में सूचित कर दिया जायेगा. साथ ही, पर्याप्त मात्र में चिकित्सकों के लिए सुरक्षा की मांग की है. डॉ दास ने लिखा है कि आये दिन इस तरह की घटना घट रही है.

स्वास्थ्य कर्मियों में रोष : घटना की जानकारी मिलने पर सिविल सजर्न कार्यालय व सदर अस्पताल के कर्मी धड़ाधड़ सदर अस्पताल पहुंचे. घटना की जानकारी चिकित्सक से ली. आक्रोश जताया. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा : सदर अस्पताल में लगातार र्दुव्‍यवहार की घटना हो रही है. लोग आते हैं.

गाली गलौज करते हैं. साथ ही मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. हम किसी भी स्थिति में अब बरदाश्त नहीं करेंगे. स्वास्थ्य कर्मी संघ के नवीन कुमार, अभय कुमार बंटी, पवन श्रीवास्तव, अमित कुमार, रवि शंकर, मंतोष कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने घटना की निंदा की.

पहुंचे आइएमए चास पदाधिकारी : घटना की सूचना मिलने पर आइएमए चास के पदाधिकारी डॉ अवनीश श्रीवास्तव, डॉ अंबरिश सोनी, डॉ संगीत कुमार सहित अन्य चिकित्सक सदर अस्पताल पहुंचे. घटना की जानकारी ली.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एक बैठक बुला कर इसकी निंदा करने की बात कही गयी. साथ ही चिकित्सक के साथ र्दुव्‍यवहार करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गयी. निंदा करने वालों में डॉॅ मनोज श्रीवास्तव, डॉ इरफान अंसारी, डॉ शहनवाज अनवर, डॉ मीता सिन्हा, डॉॅ विनोद कुमार, डॉ आलोक झा, डॉ विकास पांडेय सहित दर्जनों चिकित्सक शामिल हैं.

बायोमीट्रिक एटेंडेंस से मिलती गयी जानकारी : पुराने मलेरिया कार्यालय में बायोमीट्रिक मशीन लगी हुई है.

चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी वहां उपस्थिति बनाते हैं. शनिवार को अचानक बिजली चली गयी थी. कार्यालय का समय होने के कारण उपस्थिति बनाने के लिए चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी सदर पहुंचने लगे. फलत: अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को घटना की जानकारी मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें