चास: जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को प्रोन्नति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अनुमंडल क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सह प्रोन्नति समिति के अध्यक्ष ब्रज मोहन प्रसाद ने की. इसमें 1116 शिक्षकों को शीघ्र प्रोन्नति देने पर सहमति बनी.
साथ ही सभी शिक्षकों से 20 अक्तूबर तक सेवा पुस्तिका जमा लेने का निर्णय लिया गया. जिले में 22 से 26 अक्तूबर तक प्रखंड स्तरीय शिविर लगाकर दूसरे जिले से स्थानांतरित विभागीय कार्रवाई ङोल रहे शिक्षकों का समस्या को दूर करने का निर्णय लिया गया. साथ ही ग्रेड चार व सात वाले शिक्षकों की प्रोन्नति का मामला स्थापना समिति में रखने पर सहमति बनी.
मौके पर डीएसइ पीबी शाही, बीइइओ विनोद तिवारी, बोकारो जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान महासचिव गौतम सिंह, अझाशिसं के राममूर्ति ठाकुर, झाप्राशिसं के जिला उपाध्यक्ष मंटू महतो, शिक्षक प्रतिनिधि नंद किशोर प्रसाद, सहायक विनोद कुमार आदि उपस्थित थे.