10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभा को आज सम्मानित करेगा प्रभात खबर

प्रतिभा सम्मान 2015 : सेक्टर 2 कला केंद्र में सुबह 11 बजे से शुरू होगा समारोह एसपी बोकारो ए विजयालक्ष्मी होंगी मुख्य अतिथि बोकारो : ‘प्रभात खबर’ बोकारो की प्रतिभाओं को सम्मानित करेगा. सेक्टर-2 स्थित कला केंद्र में 19 जुलाई को सुबह 11 बजे से ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान-2015’ का आयोजन होगा. इसमें 800 से […]

प्रतिभा सम्मान 2015 : सेक्टर 2 कला केंद्र में सुबह 11 बजे से शुरू होगा समारोह
एसपी बोकारो ए विजयालक्ष्मी होंगी मुख्य अतिथि
बोकारो : ‘प्रभात खबर’ बोकारो की प्रतिभाओं को सम्मानित करेगा. सेक्टर-2 स्थित कला केंद्र में 19 जुलाई को सुबह 11 बजे से ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान-2015’ का आयोजन होगा. इसमें 800 से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे.
सीबीएसइ 10वीं बोर्ड में 10 सीजीपीए लाने वाले, सीबीएसइ 12वीं बोर्ड में साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में सभी स्कूल टॉपर सम्मानित होंगे. एसपी बोकारो ए विजयालक्ष्मी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगी. विशिष्ट अतिथि बीएसएल के सीओसी संजय तिवारी, एसबीआइ के सीएम-एडमिन. प्रणय कुमार सरकार व पंचरत्न होम के डायरेक्टर शेखर चौधरी होंगे. अतिथि के रूप में बोकारो-चास के स्कूलों के प्राचार्य/प्राचार्या, निदेशक समारोह में शामिल होंगे.
800 से अधिक प्रतिभा को मिलेगा सम्मान
समारोह में झारखंड व आइसीएससी बोर्ड के 10वीं-12वीं के स्कूल टॉपर, आइआइटी, मेडिकल सहित अन्य प्रवेश व प्रतियोगिता में सफल स्टूडेंट्स भी सम्मानित होंगे. सम्मान समारोह के टाइटल स्पॉन्सर भारतीय स्टेट बैंक, मेन स्पॉसंर जीएलए, को- स्पॉसंर आदित्य इंजीनियहरंग कॉलेज, एसोसिएट स्पॉसंर ‘अपना घर’ पंचरत्न व मेंटर्स-आइआइटी जेइइ/एआइपीएमटी हैं.
सुबह 10 बजे से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
किसी स्टूडेंट्स को जानकारी नहीं मिल पायी हो तो वह सीधे समारोह स्थल पर सुबह 10 बजे अपने प्रमाण-पत्र के साथ पहुंच कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अगर चास-बोकारो के किसी स्कूल प्रबंधन को इसकी सूचना नहीं मिल पायी हो तो वह भी लिस्ट के साथ सीधे समारोह स्थल पर पहुंच सकते हैं. रजिस्ट्रेशन सुबह 10 बजे से शुरू होगा.
अभिभावक या परिजन ले सकते हैं पुरस्कार
समारोह में किसी कारणवश यदि स्टूडेंट्स नहीं आ पाते हैं तो उनके अभिभावक या कोई भी परिजन आ कर पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए अभिभावक को कोई प्रमाण-पत्र या किसी तरह का कोई कागजात लेकर लाने की जरूरत नहीं है. इस बारे में अधिक जानकारी या कोई भी समस्या होने पर 09431188080 पर संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें