19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी सेंटर : अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी

बोकारो: एसपी ए विजयालक्ष्मी के निर्देश पर सेक्टर चार पुलिस ने शनिवार को सिटी सेंटर व इसके आस-पास के इलाके में अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी की. जानकारी के अनुसार, एसपी को सूचना मिली थी कि सिटी सेंटर के आस-पास के इलाके में कई लोग होटल व दुकान की आड़ में अवैध शराब का व्यवसाय […]

बोकारो: एसपी ए विजयालक्ष्मी के निर्देश पर सेक्टर चार पुलिस ने शनिवार को सिटी सेंटर व इसके आस-पास के इलाके में अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी की. जानकारी के अनुसार, एसपी को सूचना मिली थी कि सिटी सेंटर के आस-पास के इलाके में कई लोग होटल व दुकान की आड़ में अवैध शराब का व्यवसाय कर रहे हैं. अवैध शराब व्यवसाय के कारण शाम होते ही सिटी सेंटर का माहौल खराब हो जाता है. मारपीट व छेड़खानी की घटनाएं होती हैं.

एक गिरफ्तार, दो फरार : शुक्रवार की रात चलाये गये छापेमारी अभियान में सेक्टर चार डी, रविदास मोड़ स्थित तिलेश्वर महतो के होटल से देसी शराब के 30 अवैध पाउच बरामद किये गये. पुलिस ने मौके पर से होटल संचालक तिलेश्वर महतो को गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायिक हिरासत में शनिवार को जेल भेज दिया गया. सिटी सेंटर के सामने सेक्टर चार हरि मंदिर के पास पप्पू साह की गुमटी में भी पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें देसी शराब के 101 पाउच बरामद किये गये.

बगल में ही रंजीत प्रसाद की गुमटी की तलाशी के दौरान पुलिस ने 80 पीस अवैध देसी शराब का पाउच बरामद किया. हालांकि उक्त दोनों लोग भागने में सफल रहे. सेक्टर चार थानेदार लक्ष्मीकांत ने अपने बयान पर अवैध व गैरकानूनी तरीके से शराब का व्यवसाय करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मामले में तिलेश्वर महतो, पप्पू साह व रंजीत प्रसाद को अभियुक्त बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें