Advertisement
गबन के मामले में धनसार पुलिस का बोकारो में छापा
एचएससीएल का ठेका कार्य करने वाली हर्ष इंजीनियरिंग कंपनी का संचालक गिरफ्तार बोकारो : धनबाद के धनसार थाना पुलिस ने बीएस सिटी थाना के सहयोग से छापेमारी कर को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 192 निवासी किरण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त किरण कुमार हर्ष इंजीनियरिंग वर्क्स नामक कंपनी का संचालक है. उक्त कंपनी […]
एचएससीएल का ठेका कार्य करने वाली हर्ष इंजीनियरिंग कंपनी का संचालक गिरफ्तार
बोकारो : धनबाद के धनसार थाना पुलिस ने बीएस सिटी थाना के सहयोग से छापेमारी कर को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 192 निवासी किरण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त किरण कुमार हर्ष इंजीनियरिंग वर्क्स नामक कंपनी का संचालक है. उक्त कंपनी एचएससीएल का काम ठेका पर करती है.
धनसार पुलिस के अनुसार, हर्ष इंजीनियरिंग के प्रोपराइटर किरण कुमार के खिलाफ धनसार थाना में 48 लाख रुपये ठगी का मामला दर्ज है. प्राथमिकी धनबाद के जोड़ा फाटक रोड निवासी मिथिलेश उपाध्याय के आवेदन पर दर्ज की गयी है.
मिथिलेश उपाध्याय बाबा विश्वनाथ एंड कंपनी के प्रोपराइटर हैं. हर्ष इंजीनियरिंग को एचएससीएल कंपनी ने बेरमो के कल्याणी प्रोजेक्ट में ठेका का काम दिया था. काम करवाने के लिए हर्ष इंजीनियरिंग ने बाबा विश्वनाथ कंपनी से भाड़ा पर सात जेसीबी लिया था. अक्तूबर 2013 से 15 जून 2014 तक सभी सात जेसीबी से हर्ष कंपनी ने ठेका का काम लिया. हर्ष कंपनी पर वाहन का किराया के रूप में 75 लाख रुपया बकाया हो गया.
कंपनी के संचालक किरण कुमार ने वाहनों के किराया के रूप में बाबा विश्वनाथ एंड कंपनी को 48 लाख रुपया का तीन चेक जारी किया था. तीनों चेक बाउंस कर गया. इसी मामले में धनसार पुलिस ने बीएस सिटी थाना के सहयोग से प्रशासनिक भवन में छापेमारी कर हर्ष इंजीनियरिंग के मालिक किरण कुमार को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement