Advertisement
69 हजार 802 रुपये की ठगी का मामला दर्ज
बोकारो : सेक्टर 12 थाना में सेक्टर 12, प्लॉट संख्या 132 निवासी आनंद कुमार त्रिवेदी ने ठगी का एक मामला दर्ज कराया है. इसमें श्री त्रिवेदी ने मोबाइल संख्या 8742989823 के धारक अमित व मोबाइल संख्या 7529934968 के धारक राहुल को अभियुक्त बनाया है. कहा : दोनों मोबाइल धारकों ने मेरे मोबाइल पर 51 मई […]
बोकारो : सेक्टर 12 थाना में सेक्टर 12, प्लॉट संख्या 132 निवासी आनंद कुमार त्रिवेदी ने ठगी का एक मामला दर्ज कराया है. इसमें श्री त्रिवेदी ने मोबाइल संख्या 8742989823 के धारक अमित व मोबाइल संख्या 7529934968 के धारक राहुल को अभियुक्त बनाया है. कहा : दोनों मोबाइल धारकों ने मेरे मोबाइल पर 51 मई को फोन कर कहा कि मैं एक्सिस बैंक से बोल रहा हूं.
आपका एटीएम ब्लॉक हो जायेगा. मुङो कुछ नंबर बता कर एटीएम जाने को बोला और एटीएम नंबर दबाने को कहा गया. जब मैंने यह सब किया, तो मेरे खाता से एक बार में 7105 रुपये व 14202 रुपये की निकासी हो गयी. इस मामले मैंने पूछा तो कहा गया कि आपका पैसा जल्द मिल जायेगा. दूसरी बार तीन जून को पुन: फोन आया. फिर एटीएम जाकर वैसे ही नंबर दबाने को कहा गया. इस बार मेरे खाता से एक बार में 28,495 रुपये व दूसरे बार में रुपया 20,000 की निकासी हो गयी. दोनों नंबर पर फोन करने के बाद स्विच ऑफ आ रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement