Advertisement
चास समेत राज्य के 11 निकायों में आज मतदान
रांची: राज्य के 10 जिलों के 11 नगर निकायों में मंगलवार को मतदान होगा. आठ नगर निकायों और पांच नगर निकायों के वार्डो (जहां उप चुनाव होने हैं) में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. मतदाताओं को इवीएम में नोटा का विकल्प भी मिलेगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत […]
रांची: राज्य के 10 जिलों के 11 नगर निकायों में मंगलवार को मतदान होगा. आठ नगर निकायों और पांच नगर निकायों के वार्डो (जहां उप चुनाव होने हैं) में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. मतदाताओं को इवीएम में नोटा का विकल्प भी मिलेगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत ने बताया : नगर परिषद फुसरो के वार्ड 28, आदित्यपुर नगर परिषद के वार्ड नौ और देवघर नगर निगम के वार्ड तीन में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. इस वजह से यहां चुनाव नहीं होंगे. मंगलवार को कुल 226 वार्डो में 1383 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. आठ नगर निकायों में सभी वार्डो के अलावा मेयर/ अध्यक्ष पद के लिए वोट डाले जायेंगे. निकायों के मेयर पद के लिए 72 और अध्यक्ष पद के लिए 110 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. वार्ड पार्षद के 1901 प्रत्याशियों के बीच चुनाव होगा.
शिव बसंत ने बताया : पूरी पारदर्शिता से स्वच्छ चुनाव कराने के लिए आयोग प्रतिबद्ध है. सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ तालमेल बना कर काम किया जा रहा है. किसी भी तरह की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. एडीजी ऑपरेशन एसएन प्रधान ने बताया कि विधि व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. जिलों में आवश्यकता के मुताबिक फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. मुख्यालय से भी नजर रखी जा रही है.
जहां चुनाव होने हैं
नगरपालिका का नाम वार्डो की संख्या मतदान केंद्रों की संख्या
चास नगर निगम 35 112
धनबाद नगर निगम 55 923
देवघर नगर निगम 36 156
चक्रधरपुर नगर परिषद 23 46
मङिाआंव नगर पंचायत 12 15
विश्रमपुर नगर परिषद 20 28
झुमरीतिलैया नगर परिषद 28 59
कोडरमा नगर पंचायत 15 18
मेदिनीनगर नगर परिषद 01 02
रांची नगर निगम 01 19
नगर पंचायत मिहिजाम 01 03
कुल 229 1383
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement