मुम्बई: वर्ष 2002 में फिल्म “देवदास” के “मार डाला” गीत पर अपने नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित एक बार फिर अभिषेक चौबे की आगामी फिल्म “डेढ़ इशकिया” में अपने मुजरे का जादू बिखेरेंगी.
माधुरी फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज द्वारा लिखे गीत “आपके करार में” गीत पर नृत्य प्रस्तुति देंगी. विशाल भारद्वाज इस फिल्म के निर्माता भी हैं. निर्माता केतन मारु ने यहां जारी एक बयान में कहा, “गीत तैयार है और हम इसकी शूटिंग फिल्म का फिल्मांकन पूरी होने के बाद करेंगे. मैं इस बारे में अधिक खुलासा नहीं कर सकता लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि यह बहुत ही विस्तृत गाना होगा जिसका फिल्मांकन एक बड़े सेट पर किया जाएगा.” इस गीत में माधुरी पंडित बिरजू महाराज के साथ प्रस्तुति देंगी.
हाल में फिल्म “विश्वरुपम” में कोरियोग्राफी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले बिरजू महाराज ने कहा, मैं “मार डाला” के बाद एक बार फिर माधुरी के साथ “डेढ़ इशकिया” में एक गीत में काम कर रहा हूं. वह एक महान नृत्यांगना हैं और उसके साथ काम करने में बहुत खुशी होती है.”