बोकारो: झारखंड सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के गठन के लिए श्रम मंत्रलय ने सितंबर के पहले सप्ताह में ऑर्डर पारित कर दिया है. इसके अध्यक्ष श्रम मंत्री व सचिव विभागीय प्रघान सचिव होंग़े यह जानकारी बोकारो में शुक्रवार की शाम आये राज्य श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण के प्रधान सचिव विष्णु कुमार ने ‘प्रभात खबर’ को दी.
उन्होंने यह भी कहा कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का झारखंड सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में विलय हो जायेगा़ असंगठित ङोत्रों में कार्य कर रहे श्रमिकों के लिये चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं को और व्यापक बनाया जायेगा.
कोर्ट के बाहर मामलों के निदान पर बल : प्रधान सचिव के अनुसार बोर्ड असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों से संबंधित विवाद को कोर्ट के बाहर ही समाप्त करने पर बल देगी. इससे श्रमिकों का समय, धन व ताकत की बचत होगी. बोर्ड भविष्य में सदस्यों का चयन करेगी, जिससे श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं साकार की जा सकें. बोर्ड विभागीय अधिकारियों की मॉनीटरिंग करती रहेगी, ताकि कार्य में जिम्मेदारी का भाव बना रह़े.