7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त रूप से पूरी करेंगे मांग

ऑटोमोटिव स्टील निर्माण सुविधा की स्थापना के लिए अर्सेलर मित्तल व सेल में समझौता बोकारो : विश्व की अग्रणी इस्पात व खनन कंपनी आर्सेलरमित्तल व भारत की अग्रणी इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने भारत में संयुक्त उद्यम (जेवी) व्यवस्था के अंतर्गत एक ऑटोमोटिव स्टील निर्माण सुविधा की स्थापना के लिए शुक्रवार […]

ऑटोमोटिव स्टील निर्माण सुविधा की स्थापना के लिए अर्सेलर मित्तल व सेल में समझौता
बोकारो : विश्व की अग्रणी इस्पात व खनन कंपनी आर्सेलरमित्तल व भारत की अग्रणी इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने भारत में संयुक्त उद्यम (जेवी) व्यवस्था के अंतर्गत एक ऑटोमोटिव स्टील निर्माण सुविधा की स्थापना के लिए शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया. मांग में उल्लेखनीय वृद्धि और भारत के मौजूदा घरेलू ऑटोमोटिव इस्पात उत्पादन क्षमताओं का संयोजन आर्सेलरमित्तल व सेल दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है.
लक्ष्मी मित्तल (अध्यक्ष सह सीइओ, आर्सेलरमित्तल) व सीएस वर्मा (अध्यक्ष, सेल) ने राकेश सिंह (सचिव, भारत सरकार, इस्पात मंत्रालय ) व आदित्य मित्तल (सीएफओ सह सीइओ-आर्सेलरमित्तल) यूरोप की उपस्थिति में लंदन में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया. यह समझौता ज्ञापन दोनों कंपनियों के बीच संयुक्त उद्यम स्थापित करने की प्रक्रिया का पहला कदम है. आर्सेलरमित्तल के अध्यक्ष सह सीइओ श्री मित्तल ने कहा : ‘पिछले कुछ समय से हमारी सेल के साथ बातचीत चल रही थी.
शुक्रवार को हुआ यह हस्ताक्षर हमारे बीच सहयोग को आगे बढ़ाने के हमारे उद्देश्य की ओर इशारा करता है. सीएस वर्मा (अध्यक्ष, सेल) ने कहा : सेल अपनी हॉट मेटल क्षमता को 14 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) से बढ़ा कर 23.5 एमटीपीए करने वाले अपने व्यापक आधुनिकीकरण व विस्तार कार्यक्रम को पूरा करने के कगार पर है. इसके तहत मूल्य संवर्धित इस्पात उत्पादन में खासी वृद्धि होगी. हमने यह क्षमता 50 एमटीपीए तक बढ़ाने के लिए एक विजन 2025 योजना भी बनायी है.
उत्पाद को बेहतर बनाना इस योजना का एक अभिन्न हिस्सा है. आर्सेलरमित्तल के साथ हुआ समझौता ज्ञापन भारत में उच्च गुणवत्ता वाले ऑटोमोटिव स्टील के देशज उत्पादन में एक नया अध्याय खोलने का पथ प्रशस्त करेगा. यह भारत के तेजी से बढ़ते बुनियादी ढांचे व निर्माण क्षेत्रों की उच्च गुणवत्ता वाली इस्पात आवश्यकताओं को पूरा करने के सेल के प्रयासों के लिए भी मददगार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें