बोकारो. झारखंड इंटर कला की परीक्षा में सेक्टर छह सी निवासी निष्ठा शर्मा 372 अंकों के साथ सेक्टर छह स्थित बोकारो स्टील सिटी कॉलेज की टॉपर बनी. 371 अंक के साथ परसाबेड़ा निवासी पिंकी कुमारी दूसरे स्थान पर रही.
जिले में निष्ठा कुमारी पांचवें स्थान पर रही, जबकि पिंकी कुमारी को छठा स्थान मिला. निष्ठा शर्मा देख नहीं सकती है, लेकिन उसने कामयाबी की एक नयी गाथा लिखी है. प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने निष्ठा व पिंकी सहित सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामना दी है.
दसवीं में भी बेहतर अंक मिले थे निष्ठा व पिंकी को : श्याम लाल शर्मा व सुमित्र देवी की पुत्री निष्ठा शर्मा सेक्टर छह सी/2189 की रहने वाली है. 10वीं बोर्ड में उसने 76.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे. वह मूलत: गांव लाघला, पोस्ट गगलटांड़, जिला बोकारो की रहने वाली है. वहीं परीक्षित महतो व पवीता देवी की पुत्री पिंकी कुमारी को 10वीं बोर्ड में 74.4 प्रतिशत अंक मिले थे.