13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नृत्य माध्यम से भ्रूण हत्या रोकने का संदेश

बोकारो संगीत कला अकादमी में ‘सिजलिंग समर-2015’ में नृत्य संध्या बोकारो : कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश देता फ्यूजन डांस, गणोश वंदना के रूप में बॉलीवुड डांस, भरतनाट्यम के तौर पर भारतीय संस्कृति का परिचय.. यह देखने को मिला सेक्टर- 04 स्थित बोकारो संगीत कला अकादमी में. मौका था बुधवार को सात दिवसीय समर […]

बोकारो संगीत कला अकादमी में ‘सिजलिंग समर-2015’ में नृत्य संध्या
बोकारो : कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश देता फ्यूजन डांस, गणोश वंदना के रूप में बॉलीवुड डांस, भरतनाट्यम के तौर पर भारतीय संस्कृति का परिचय.. यह देखने को मिला सेक्टर- 04 स्थित बोकारो संगीत कला अकादमी में.
मौका था बुधवार को सात दिवसीय समर कैंप के समापन समारोह का. मास्टर रितुराज ने जय देव जय देव.. पर गेस्ट अपियरेंस कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. वहीं, भरतनाट्यम गुरु जानकी वेंकटरमण ने शास्त्रीय डांस की बारिकियों को समझाया. अकेडमी व बाहर के छात्र-छात्रओं ने सात तरह का नृत्य प्रस्तुत किया. सिनियर क्लास के छात्रों ने तीन, जबकि जूनियर क्लास के स्टूडेंट्स ने दो कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
आकर्षक नृत्य ने मोहा मन : भरतनाट्यम के दो व बॉलीवुड के तीन डांस की प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. इससे पहले बीएसएल के डीजीएम-एचआरडी बी मुखोपध्याय ने कार्यक्रम की शुरुआत की. मंच संचालन बोकारो कला संगम के सचिव प्रसेनजीत शर्मा व सुनैना राज ने किया.
इन छात्रओं ने दी प्रस्तुति : अरूंधती, सुमन, अवंतिका, सानिया, स्वीटी, श्रुति समेत 21 छात्रओं ने भरतनाट्यम प्रस्तुत किया. बीके सिंह, बीएम सिंह, आरएस मिश्र समेत कई मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान कैंप के प्रशिक्षक को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में काफी संख्या में शहरवासी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें