Advertisement
आज से 102 वाहनों से होगा चुनाव प्रचार
बोकारो : चास नगर निगम चुनाव में मेयर व पार्षद प्रत्याशियों को वाहन से चुनाव प्रचार करने की स्वीकृति गुरुवार को जिला प्रशासन के वाहन कोषांग (जिला परिवहन पदाधिकारी) की ओर से मिल गयी है. अब तक 25 मेयर व आठ पार्षद प्रत्याशियों ने वाहन से चुनाव प्रचार करने को लेकर आवेदन दिया था. मेयर […]
बोकारो : चास नगर निगम चुनाव में मेयर व पार्षद प्रत्याशियों को वाहन से चुनाव प्रचार करने की स्वीकृति गुरुवार को जिला प्रशासन के वाहन कोषांग (जिला परिवहन पदाधिकारी) की ओर से मिल गयी है.
अब तक 25 मेयर व आठ पार्षद प्रत्याशियों ने वाहन से चुनाव प्रचार करने को लेकर आवेदन दिया था. मेयर पद के प्रत्याशियों को अधिकतम छह व पार्षद पद के प्रत्याशियों को अधिकतम तीन वाहन ही प्रचार के लिए मिलेगा. वाहन कोषांग में आवेदन करने वाले सभी प्रत्याशियों को अब तक 102 वाहन से प्रचार की अनुमति दी गयी है.यानी चास में शुक्रवार से 102 वाहन लाउडस्पीकर के साथ चुनाव प्रचार करेंगे.
स्टेटिक टीम व फ्लाइंग स्क्वायड टीम की संख्या बढ़ी
बोकारो. चास नगर निगम चुनाव में धनबल के प्रयोग को रोकने के लिए स्थैटिक टीम की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी गयी है. स्थैटिक टीम चुनाव में दंडाधिकारी व विभिन्न थाना के सहयोग से चेक पोस्ट चेकिंग अभियान चला रही है. वहीं निर्वाचन पदाधिकारी (नगर निगम ) मनोज कुमार ने फ्लाइंग स्वायड टीम की संख्या भी बढ़ा दिया है. अब नौ फ्लाइंग स्वायड टीम चुनाव की गतिविधियों पर नगर रख रही है.
आचार संहिता कोषांग के वरीय प्रभारी सह बेरमो एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंह ने बताया : नगर निगम चुनाव की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. जरीडीह के बीडीओ व सीओ को प्रतिदिन की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement