Advertisement
डॉक्टर से लेकर क्रिकेटर तक रेस में
चास : चास नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए डॉक्टर से लेकर क्रिकेटर तक चुनाव मैदान में है. मेयर पद के लिए कुल 53 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया है. अंतिम दिन नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष सह मेयर पद के प्रत्याशी अब्दुल वाहिद खान की पत्नी रेशमा खातून ने भी मेयर पद […]
चास : चास नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए डॉक्टर से लेकर क्रिकेटर तक चुनाव मैदान में है. मेयर पद के लिए कुल 53 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया है. अंतिम दिन नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष सह मेयर पद के प्रत्याशी अब्दुल वाहिद खान की पत्नी रेशमा खातून ने भी मेयर पद का नामांकन दाखिल कर माहौल गरमा दिया है.
दो दर्जन से अधिक युवा प्रत्याशी: मेयर पद की रेस में इस बार युवा प्रत्याशियों की संख्या सबसे अधिक है. इसमें आधा दर्जन को छोड़ कर बाकी लोग किसी भी राजनीतिक दल के सदस्य नहीं है. अधिकतर लोग क्रिकेट बैक ग्राउंड से हैं.
22 हजार अल्पसंख्यक मतदाता: निगम के चुनाव में एक लाख 25 हजार वोटर एक मेयर व 35 वार्ड का चुनाव गुप्त मतदान द्वारा करेंगे. मेयर पद के चुनाव में अल्पसंख्यक वोटर निर्णायक साबित होंगे. निगम क्षेत्र में अल्पसंख्यक मतदाताओं की संख्या करीब 22 हजार है.
लेकिन इस समुदाय से नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान, जुबिल अहमद सहित आधे दर्जन लोग मेयर पद की रेस में है. फिलहाल अल्पसंख्यक मतदाता क्षेत्र व प्रत्याशी के आधार पर बंटे हुए हैं.
तीन महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में
चास नगर निगम का मेयर पद इस बार अनारक्षित रखा गया है. निगम के मेयर पद के लिए पूर्व विधायक समरेश सिंह की पुत्रवधू डॉ परिंदा सिंह, रितु रानी सिंह व रमेशा खातून चुनाव मैदान में है. पूर्व विधायक श्री सिंह की पुत्रवधू फिलहाल एक शिक्षण संस्थान में बतौर प्राचार्या पदस्थापित हैं.
इसके अलावे चास रोटरी सहित कई सामाजिक संगठनों से भी वे सक्रिय रूप से जुड़ी हैं. वहीं रितु रानी सिंह ने कांग्रेस से राजनीति की शुरुआत की. बाद में पार्टी छोड़ दिया. 2010 में उन्होंने चास नगर परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव लडा था, लेकिन बुरी तरह पराजित हो गयी थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement