बोकारो: परिवहन विभाग राजस्व वसूली के लिए एक सप्ताह के बाद सख्त कदम उठाने जा रहा है. इस संबंध में परिवहन मंत्रलय ने भी आदेश जारी किया है. जिले के लगभग ढाई हजार व्यावसायिक वाहन ऐसे हैं, जिनके मालिकों ने परिवहन विभाग का टैक्स बकाया रखा है. लगभग 51 करोड़ रुपया टैक्स बकाया है.
सोमवार से परिवहन विभाग टैक्स बकाया रखने वाले वाहनों मालिकों को एक सप्ताह का समय देकर बकाया टैक्स जमा करने का अनुरोध करेगा. इसके बाद भी टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ राजस्व गबन करने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करायी जायेगी.
पूरे राज्य में 31 हजार व्यावसायिक वाहनों के मालिकों ने सरकार का लगभग साढ़े चार सौ करोड़ राजस्व का गबन किया है. सभी वाहनों मालिकों से राजस्व वसूली के लिए सरकार अब कानून का सहारा ले रही है.