इन मामलों को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव व बोकारो उपयुक्त से मिल कर ज्ञापन भी सौंपा गया, लेकिन आज तक सकारात्मक पहल नहीं हुई है.
Advertisement
प्रशासन व निजी स्कूल प्रबंधन का पुतला फूंका
बोकारो: निजी विद्यालय की मनमानी के विरोध में राष्ट्र भक्त समाज ने मंगलवार को सिटी सेंटर सेक्टर -4 में जिला प्रशासन व निजी विद्यालय प्रबंधन का पुतला फूंका. आंदोलन का नेतृत्व समाज के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने किया. कहा : एक महीने से जनहित व अभिभावकों के हित में राष्ट्र भक्त समाज आंदोलनरत है. […]
बोकारो: निजी विद्यालय की मनमानी के विरोध में राष्ट्र भक्त समाज ने मंगलवार को सिटी सेंटर सेक्टर -4 में जिला प्रशासन व निजी विद्यालय प्रबंधन का पुतला फूंका. आंदोलन का नेतृत्व समाज के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने किया. कहा : एक महीने से जनहित व अभिभावकों के हित में राष्ट्र भक्त समाज आंदोलनरत है.
शिक्षा के व्यवसायीकरण का विरोध : उन्होंने कहा : शिक्षा का व्यवसायीकरण नहीं होने देंगे. निजी विद्यालयों में एनुअल चाजर्, मेंटेनेंस चाजर्, विविध चार्ज नहीं लेना है, यह दंडनीय है. सारे नाजायज शुल्क अभिभावकों से वसूले जा रहे हैं. कहा : अगर निजी विद्यालय में अभिभावकों से शुल्क वसूली बंद नहीं हुई तो जिला प्रशासन व निजी विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा. मौके पर शंकर रजक, हृदयेश्वर पांडेय, आशा देवी, जसवीर सिंह, उदय कुमार, पवन कुमार, डीके त्रिवेदी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement