बोकारो: 25 अगस्त से 08 सितंबर तक पूरे देश में नेत्र दान पखवाड़ा मनाया जाता है. इस दौरान बोकारो स्टील संचालित बोकारो जेनरल अस्पताल (बीजीएच) के नेत्र कोष (आइ बैंक) में 30 अगस्त को तीसरा सफल कॉर्नियल ट्रांसप्लानटेशन किया गया.
शनिवार को अस्पताल के निदेशक प्रभारी डॉ एके सिंह व नेत्र रोग विभाग के प्रभारी डॉ संजय चौधरी ने इस विशेष उपलब्धि पर जानकारी दी़ मौके पर डॉ (श्रीमती) रंजना पांडेय, डॉ (श्रीमती) सोफिया अहमद सहित इस कार्य से जुड़े टीम के सदस्य उपस्थित थ़े डॉ सिंह व डॉ चौधरी ने बताया : 30 अगस्त को 77 वर्षीय स्वर्गीय चंदन सी सेठ द्वारा अस्पताल के आइ बैंक को नेत्र दान किया गया. स्वर्गीय सेठ के परिजनों द्वारा सूचित किये जाने पर डॉ चौधरी व उनके सहयोगियों ने निर्धारित प्रक्रिया द्वारा स्वर्गीय सेठ के कॉर्निया को निकाल कर उसी दिन अस्पताल में निबंधित दो मरीजों में कॉर्निया ट्रांसप्लानटेशन किया.
इनमें से एक मरीज में कॉर्निया ट्रांसप्लान्टेशन के साथ-साथ मोतियाबिंद की सजर्री व आइओएल इम्प्लान्टेशन की प्रक्रिया भी की गयी़ इस प्रक्रिया के बाद दोनों ही मरीज स्वस्थ हैं. उधर, बीजीएच में कॉर्नियल ट्रांसप्लान्टेशन कराने के लिए अब तक लगभग 50 लोगों ने अपना निबंधन कराया है़ चिकित्सकों ने बताया : इस जरूरत को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को नेत्र दान के लिए आगे आने की आवश्यकता है. बीजीएच के आई बैंक में कॉर्नियल ट्रांसप्लान्टेशन की सेवा नि:शुल्क है और यहां इससे जुड़ी सभी सुविधाएं भी उपलब्ध है. नेत्र दान किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है. इच्छुक व्यक्ति बीजीएच के फोन 289100 (पीएंडटी) या मोबाइल नंबर 8986872865 पर संपर्क सकते हैं.