बोकारो: झारखंड सरकार के हरित दिवस के मौके पर शनिवार को चास-बोकारो में हजारों पौधे लगाये गये. बीएसएल, इलेक्ट्रो स्टील, बीपीएससीएल, बोकारो सीमेंट सहित अन्य सरकारी व अर्धसरकारी प्रतिष्ठानों में पौधारोपण अभियान की शुरुआत हुई. साथ ही, निजी व सरकारी स्कूलों में भी बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया.
गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल चास में गुरुवार को पौधरोपण कार्यक्र म हुआ. यह शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक-एक पौधे लगाये. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ केडी सिंह, नरेंद्र शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, शिक्षिका उमा चौरिसया, सुमन नांगिया, माला झा ने सराहनीय योगदान दिया. बिनोद बिहारी महतो उच्च विद्यालय कुरा-भंडरो में सौ पौधे लगाये गये. पहला पौधा प्राचार्य युधिष्ठिर महतो ने लगाया.
मौके माधव चंद्र महतो, निमाई चंद्र महतो, हुबलाल महतो, चंद्र भूषण पंडित, प्रफुल्य महतो, आरएन चौबे, दिगंबर महतो, लक्ष्मीकांत व विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे.