19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जेइ सहित 11 को शो-कॉज

चास : चास प्रखंड की आयोजित समीक्षा बैठक में दो कनीय अभियंता, छह पंचायत सेवक व तीन रोजगार सेवकों को शोकॉज किया गया. साथ ही तीन पंचायत सेवकों को अगले आदेश तक वेतन स्थगित कर दिया गया है. प्रखंड की समीक्षा बैठक शुक्रवार को प्रखंड परिसर स्थित प्रमुख सभागार में बीडीओ विजेंद्र कुमार की अध्यक्षता […]

चास : चास प्रखंड की आयोजित समीक्षा बैठक में दो कनीय अभियंता, छह पंचायत सेवक व तीन रोजगार सेवकों को शोकॉज किया गया. साथ ही तीन पंचायत सेवकों को अगले आदेश तक वेतन स्थगित कर दिया गया है. प्रखंड की समीक्षा बैठक शुक्रवार को प्रखंड परिसर स्थित प्रमुख सभागार में बीडीओ विजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई.
इसमें कनीय अभियंता अशोक सिंह चौधरी, विनोद कुमार, रोजगार सेवक धनंजय मोदी, कुलदीप शेखर, गुलाम रब्बानी व पंचायत सेवक हराधन महथा, सीता नाथ महतो, महादेव महतो, शंभु नाथ, रामेश्वर महतो, माघोपाल आदि को शोकॉज किया गया. साथ ही शंभु नाथ, रामेश्वर महतो व माघो पाल नामक पंचायत सेवकों को शोकॉज के अलावा अगले आदेश तक वेतन निकासी पर रोक लगा दी गयी.
बीडीओ श्री कुमार ने कहा : इंदिरा आवास के लाभुकों का द्वितीय किस्त का भुगतान शीघ्र कर देना है. पूर्व निर्धारित समय के अंदर 80 फीसदी इंदिरा आवास की लाभुकों के बीच हरहाल में कर देना है. साथ ही पूर्ण योजना को 11 अप्रैल तक बंद कर देना है. इसके लिए जेइ व एइ को एमबी इंट्री में तेजी लाने की जरूरत है.
साथ ही आधार इंट्री को शत प्रतिशत पूरा करने का निदेश दिया गया. बीडीओ श्री कुमार ने कहा : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बीएलओ द्वारा लाभुकों को सूची का सत्यापन किया जा रहा है. इसमें सभी प्रखंड कर्मी को सहयोग करना है. इस काम में बीएलओ को आ रही बाधा को दूर करने में मदद देना पड़ेगा. मौके पर बीपीओ आशीष रंजन, दीपक महतो, एइ जय कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें