यह जानकारी स्कूल के परामर्शी समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने दी. वह गुरुवार को सेक्टर -चार स्थित आदित्य इंटरनेशनल होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा : स्कूल की स्थापना विनय चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से की गयी है. कक्षा एक से आठ तक का एडमिशन 10 अप्रैल से होगा.
साथ ही अगले सत्र में पुनर्नामांकन शुल्क भी नहीं लगेगा. हालांकि मासिक शुल्क में कोई छूट नहीं है. श्री अग्रसेन स्कूल (रांची व भुरकुंडा) के एमडी प्रवीण राजगढ़िया ने कहा : छात्रों को पुरानी परंपरा नहीं, बल्कि योग्यता के आधार पर तैयार किया जायेगा. इसके तहत इंजीनियरिंग, मेडिकल, मास कॉम, सीए, यूपीएससी जैसे कोर्स की तैयारी करायी जायेगी. आने-जाने के लिए विशेष ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होगी.