बेरमो: बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने बुधवार को पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको दामोदर नदी तट के निकट छापेमारी कर अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर (जेएच10 एडी-2301) जब्त किया. जब्त ट्रैक्टर को पेटरवार सीओ विजय सिंह बिरुवा व पेटरवार थाना पुलिस को बुला कर सुपरुद कर दिया.
एसडीओ ने ट्रैक्टर मालिक पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया. एसडीओ ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया. खेतको दामोदर नदी तट से अवैध तरीके से बालू उठाव की शिकायत मिली थी. इधर, छापेमारी स्थल पर खेतको मुखिया प्रतिनिधि से एसडीओ ने दामोदर नदी तट से अवैध बालू उठाव का धंधा करने वालों पर नामजद मामला दर्ज कराने में प्रशासन को मदद करने को कहा.
कहा : किसी भी कीमत पर अवैध धंधा नहीं चलने दिया जायेगा. जिस समय खेतको में छापेमारी चलाया जा रहा था, उसी समय बोकारो थर्मल थाना की ओर एक ट्रैक्टर बालू लोड कर जा रहा था. छापेमारी की सूचना मिलते ही वह भाग खड़ा हुआ. अभियान में एसडीओ के साथ पुलिस बल शामिल थे.