बालीडीह: बोकारो के झामुमो नेता मंटू यादव की स्कॉर्पियो (जेएच 09 के 9009) को सामने से आ रही बस ने दाहिने ओर से टक्कर मार दी. श्री यादव ने पीछा कर गाड़ी को बालीडीह मोड़ के समक्ष रोका. हंगामा होने पर भीड़ जमा हो गयी. आरोप है कि ड्राइवर नशे में था. चालक के साथ हाथापाई भी हुई.
मौके पर पहुंची बालीडीह पुलिस चालक सहित बस को थाना ले आयी. यात्रियों को दूसरी बस से बोकारो भेज दिया गया. लोगों की भीड़ के कारण सड़क जाम जैसी स्थिति हो गयी. झामुमो कार्यकर्ता इस घटना को ले आक्रोश में थे.
क्या है मामला : मंटू यादव ने बताया कि वे अपनी स्कॉर्पियो से जैनामोड़ की ओर जा रहे थे. स्कूल बालीडीह के समक्ष सड़क पर ऑटो खड़ा था. ओम श्री गणोश नामक बस (जेएच 09 एफ 9254) सामने से आ रही थी. स्कॉर्पियो चालक ने गाड़ी खड़ी कर दी. चालक को रोकने का इशारा भी किया गया. लेकिन बस नहीं रुकी और हमारी गाड़ी के दाहिनी ओर रगड़ा मार दिया. इससे गाड़ी की लाइट व साइड कबड़ गयी, किसी को चोट नहीं आयी.