बोकारो: झारखंड दिशोम पार्टी की बैठक मंगलवार को नया मोड़ स्थित बिरसा आश्रम में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष खिरोधर मुमरू ने की. डोमिसाइल नीति पर परिचर्चा का आयोजन 24 अगस्त को करने का निर्णय लिया गया.
परिचर्चा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुमरू, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता आदि उपस्थित रहेंगे.
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मो अहसान, कुमार आकाश, हराधन मरांडी, खिरोधर मुमरू, बुधन हेंब्रम, दिलीप बाउरी, महादेव महथा, गोपाल महली, बिशु सिंह, शाहीद अंसारी, विशेश्वर सोरेन, दिनेश कपरदार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.