27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरमो एसडीएम ने शराब दुकानों पर की छापेमारी, बोकारो स्टील प्लांट में आधी आबादी की धमक

बोकारो: इस्पात उद्योग में भी आधी आबादी ने जोरदार धमक दिखती है. बोकारो स्टील प्लांट भी इससे अछूता नहीं है. महिला कर्मियों के हौसलों को देख यह कहा जा सकता है कि वह दिन अब लद गये, जब भारी और दिमाग लड़ाने वाले काम सिर्फ पुरुषों के जिम्मे होते थे और महिलाएं सिर पर पल्लू […]

बोकारो: इस्पात उद्योग में भी आधी आबादी ने जोरदार धमक दिखती है. बोकारो स्टील प्लांट भी इससे अछूता नहीं है. महिला कर्मियों के हौसलों को देख यह कहा जा सकता है कि वह दिन अब लद गये, जब भारी और दिमाग लड़ाने वाले काम सिर्फ पुरुषों के जिम्मे होते थे और महिलाएं सिर पर पल्लू रख बच्चे संभालती थीं.

अब स्थिति अलग है. अब सिर पर पल्लू की जगह हेलमेट है और हाथों में हुनर. बताने की जरूरत नहीं है कि अन्य उद्योगों के मुकाबले इस्पात उद्योग को काफी चुनौतीपूर्ण माना जाता है. कारण, इस्पात उद्योग में अन्य उद्योगों की अपेक्षा काफी कठिन परिस्थिति होती है. यही कारण है कि अन्य उद्योगों की अपेक्षा इस्पात उद्योग में महिलाओं की संख्या अपेक्षाकृत काफी कम होती है. बावजूद इसके बोकारो स्टील प्लांट में महिलाएं विपरीत परिस्थितियों में भी पुरुषों के साथ कदमताल कर रही है. प्लांट की उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. प्लांट के भीतर व बाहर दोनों जगह पुरुषों के साथ कंधे से कंधे मिला कर चल रही हैं. अपनी जैसी दूसरी महिलाओं के लिए एक आदर्श स्थापित कर रही है.

श्रेष्ठ होने पर सम्मानित करने की भी परंपरा : इस्पात उद्योग में विपरीत परिस्थितियों में भी काम करने वाली महिलाओं को सैल्यूट करने के लिए बोकारो इस्पात प्रबंधन प्रतिवर्ष महिला दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित श्रेष्ठ कामकाजी महिलाओं को सम्मानित करता है. इस बार महिला दिवस के मौके पर यह कार्यक्रम 10 मार्च को आयोजित किया जायेगा.
विशेष कार्यक्रम 10 को : महिला दिवस के मौके पर बीएसएल प्रबंधन की ओर से एचआरडी सभागार में विशेष कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए ही प्रस्तुत किया जायेगा. मतलब, कार्यक्रम में बीएसएल में कार्यरत महिलाएं ही शामिल होंगी. महिला कर्मी स्वागत गीत, डांस, हास्य नाटिका, सामूहिक गीत आदि प्रस्तुत करेंगी.
बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्र होंगे मुख्य अतिथि : बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्र बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. हर साल की तरह इस बार भी प्लांट के भीतर व बाहर बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा. 08 मार्च को रविवार होने के कारण यह आयोजन इस बार 10 मार्च को होगा. इसकी तैयारी में बीएसएल प्रबंधन जुटा हुआ है.
बढ़ी महिला कर्मियों की संख्या
आठ मार्च को महिला दिवस है. ऐसे में बीएसएल की महिला कर्मियों की चर्चा समसामयिक है. बोकारो स्टील प्लांट में कर्मियों की संख्या लगभग 17 हजार है. इनमें 168 महिला अधिकारी सहित 992 महिला कर्मी शामिल है. यहां उल्लेखनीय है कि 05 मार्च 2014 को यह संख्या 948 थी. मतलब, महिलाओं की संख्या बढ़ी हैं.
कई स्थानों पर महिला ‘की-पोस्ट’ पर कार्यरत : प्लांट के भीतर बड़ी संख्या में महिला अधिकारी व कर्मी कार्यरत हैं. प्लांट के भीतर व बाहर कई स्थानों पर महिला ‘की-पोस्ट’ पर कार्यरत हैं. मतलब, बोकारो की 992 महिलाएं अपने घर-परिवार की जिम्मेवारी का बखूबी निर्वहन करने के साथ-साथ प्लांट की उत्पादन व उत्पादकता में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर एक आदर्श स्थापित कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें